अब बिजली विभाग के अधिकारियों ने खतौली की जनता को छोड़ा राम भरोसे

खतौली।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई खतौली की बैठक में बिजली विभाग खतौली के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। बैठक में बोलते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री एवं नगर अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि कल रात 3:00 बजे से टाउन दो पर लाइट नही है।सक्षम अधिकारी हेड क्वार्टर  पर नहीं रहते हैं कोई भी विद्युत में आई खराबी को जनता को झेलना पड़ता है  खतौली में विगत 1 सप्ताह से लाइट का  बुरा हाल है। कोई समय निश्चित नहीं है सरकार की नीति पर पलीता लगाते हुए अधिकारी कस्बे में मात्र 12 से 14 घंटे ही लाइट दे पा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है इस भीषण गर्मी में लाइट की स्थिति में सुधार होना अत्यंत आवश्यक है सक्षम अधिकारी इस पर ध्यान दें और अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेश जैन  महामंत्री अरविंद  वर्मा कोषाध्यक्ष भावेश गुप्ता उपाध्यक्ष संजय जैन एवं नगर के काफी व्यापारी उपस्थित थे।