खतौली। सन्युक्त व्यापार मण्डल, खतौली के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पूर्वी लद्दाख के गलवान एलएसी पर...अपने 20 जांबाज जवानों की शहादत पर चीन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया...चीन के द्वारा कायराना रूप से भारतीय सेना के वीर जवानों पर किये गए हमले का विरोध किया... 20 के बदले 2000 के नारे लगाए। सन्युक्त व्यापार मंडल के मण्डल अध्यक्ष अंकुर सिंघल ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर लगातार तनाव बढ़ रहा है जिसमें हमारे देश के 20 वीर सैनिक शहीद हो गए हैं, चीन के इस कृत्य की व्यापार मण्डल कड़े शब्दों में निंदा करता है, उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं, कि जल्द से जल्द चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। ज़िला अध्यक्ष पीयूष राणा व नगर अध्यक्ष रवि ग्रोवर ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देकर प्राण निछावर करने वाले वीर सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से सोशल डिस्टेन्स के साथ नगर अध्यक्ष रवि ग्रोवर, अजय जनमेजय, देवेश शर्मा, पुलकित जैन, मोहम्मद इदरीस, गौरी शंकर गौरी, राजू सैनी (भगीरथ), विक्रान्त वालिया, अनुराग ठाकुर, अखिल प्रधान, संजीव निक्की मोबाइल, धर्म पाल सैनी, आशीष सैनी, राहुल मेडिकल, कपिल गुर्जर, नीरज सैनी, विकास बंसल, विपिन कंसल, धीरज सूरी, अंकित तायल, धर्मपाल सैनी, संदीप रोधिया, संजय बागड़ी, असद जमाल, फराज, ओमप्रकाश गुप्ता, तरुण सूरी, संजीव जैन, मनोज अग्रवाल आदि रहे ।
जल्द से जल्द चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए -अंकुर सिंघल