खतौली। खतौली के भैसी कट पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे वहां की मोड़ पर सड़क बदहाल है।जिससे यहां की सड़क से अनजान कुछ वाहन चालक खास तौर से बाइक सवार अन्य वाहनों से टकराकर या अचानक बाइक अनियंत्रित होने के कारण फिसलकर गिर जाते से जिससे यहां वाहन चालक घायल व चोटिल होते रहते है।यही नही हाल में यहां मुज़फ्फरनगर निवासी एक बाइक सवार भी अपनी जान गवा चुका है जबकि उसकी पत्नी गभी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी।उधर बार बार हो रही दुर्घटना से अनजान हाइवे अथॉरिटी यहां सड़क निर्माण को लेकर आँखे बंद करे बेठे है। ताजा मामला भी आज शाम का है जहाँ एक बाइक सवार भी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया मोके पर वहां मौजूद खतौली सफाई कर्मचारी सुधीर कुमार वाल्मीकि व अन्य राहगीरों ने हाइवे एम्बुलेंस की सहायता से घायल को खतौली सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल बाइक सवार को रेफर कर दिया गया।
खतौली के भैसी कट बाईपास पर नही रुक रहा बाइक सवारों का गिरकर घायल होने का सिलसिला