सादगी से मनाया गया राहुल का जन्मदिन


शामली। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को राहुल गांधी के जन्मदिन पर पुलवामा हमले में शहीद जवानों के घर पहुंचकर परिजनों का हालचाल जाना तथा उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीद जवानों के परिजनों के साथ खडी है और उन्हें कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए शामली के दोनों जवानों रेलपार निवासी अमित कोरी व बनत निवासी प्रदीप कुमार के घर पहुंचे तथा परिजनों का हालचाल जानकर उन्हें सांत्वना दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीद जवानों के परिजनों के साथ खडी है और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश को शहीद जवानों पर गर्व है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। शहीदों का यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनुज गौतम, सुल्तान सिंह, डा. चौनसिंह पुंडीर, धर्मेन्द्र कांबोज, जावेद खान, पवन कंसल, महेन्द्र शर्मा, नीरज शर्मा, अब्दुल हाफिज आदि भी मौजूद रहे।