अग्रवाल मित्र मंडल के चैयरमैन नवीन कुमार गर्ग ने पुलिस को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


शामली। अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा समाज हित में कार्य करने वाली कोतवाली पुलिस व महिला पुलिस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गुरूवार को अग्रवाल मित्र मंडल के चैयरमैन नवीन कुमार गर्ग ने अपने पदाधिकारियों को साथ लेकर कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह व महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लेकर दीपावली पर्व तक पुलिस कर्मियों द्वारा व्यापारियों का सहयोग किया गया। जिससे दीपावली पर्व पर व्यापारियों को राहत मिली। उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो की बधाई देते हुए भविष्य में व्यापारियों को सहयोग दिए जाने की अपील की है। इस अवसर अनुज बंसल, दीपक गोयल, विपिन कुमार, संजीव कुमार, राममेहर आदि मौजूद रहे।